विश्व चिकित्सक दिवस के अवसर पर आज बालचंदपाडा स्थित राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के पंचकर्म विशिष्टता कैंद्र में संचालित 9 दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर का निरीक्षण कर उपचाराधीन रोगियों से फीडबैक प्राप्त किये तथा प्रभारी & पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ सुनील कुशवाह को रोगी सुविधाएं बढ़ाने संबंधी निर्देश दिए । प्रभारी डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि इस शिविर में 8 दिनों में अब तक देश के 4 राज्यों के 13 ज़िलों के 767 रोगी उपचारित हो चुके हैं।