नमाना कस्बे में स्थित निकल रही मुख्य सड़क मार्गो ने सोमवार को नदियों का रूप लिया।

बताया जा रहा है कि रविवार देर रात को झमाझम हुई बरसात के बाद ऊपरी इलाकों के खेतों में पानी सीमेंट कर बहता हुआ आया जिससे नमाना कस्बे में स्थित निकल रही मुख्य सड़क के ऊपर से निकला तो उन्होंने नदियों का रूप ले लिया।

पंचायत प्रशासन व जिला प्रशासन अगर संज्ञा लेकर ध्यान दिया जाए तो यह समस्या ग्रामीणों को नहीं उठानी पड़े।

इस मुख्य सड़क मार्ग में पानी भरने के बाद दोपहिया वाहन चालक व चार पहिया वाहन चालकों को गिट्टी युक्त मुख्य मार्ग में गुजरने में काफी दिक्कत होती है और गिरकर छोटील हो रहे हैं।

5 वर्ष पहले यह पूरा पानी खेतों का व बरसात का सिमट कर नमाना ग्रेड के समीप होकर निकल जाता था लेकिन ग्रेड के कर्मचारियों के द्वारा बाउंड्री करवाने के बाद यह समस्या हो रही है।

 मोहल्ले वासियों ने ग्रेड कर्मचारियों को कहा था कि यहां से पानी गुजरता है लेकिन उन्होंने मोहल्ले वासियों की एक भी बात नहीं मानी और उस समय ही मौजूद सरपंच को भी अवगत कराया था लेकिन उन्होंने भी कोई ध्यान नहीं दिया जिसका खामियाजा आज मोहल्ले वासियों के साथ-साथ 50 गांव के गुजरने वाले वाहन चालको व ग्रामीणों को गिरकर या चोटिल होकर चुकाना पड़ रहा है।