*नाले की जाली ही ले उड़े स्मेकची*
*कोटा उत्तर की महापौर का है यह वार्ड*,
*रामपुरा पुलिस थाने (कोतवाली ) से महज ढाई मिनट में तय की जाने वाली दूरी जिला चिकित्सालय रामपुरा मार्ग से नाले के ऊपर से भारी भरकम लोहे के जाल को निशाना बनाया स्मेकचियों ने जिस नाले से लोहे के जाल को अपना निशाना बनाया है वह बेहद व्यस्त आवाजाही वाला मार्ग है मरीजों के आने जाने के लिए तिपहिया चार पहिया वाहनों की आवाजाही का एक मात्र मार्ग यही है।*
*चौबीस घंटे आवाजाही होने के बावजूद भी स्मेकचियों ने बेखौफ होकर अपना हुनर दिखाया है*
*वैसे जहां तक जानकारी आ रही है इस क्षेत्र में गश्त परम्परा भी ठीक से नहीं निभाई जा रही है शायद इसीलिए ही स्मेकचियों को अपनी कारगुजारी दिखाने में सहूलियत हुई है और उन्होंने भारी वजन के जाली ढकान को ही उड़ा दिया।*