मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में रविवार को ‘‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’’ का राज्य स्तरीय शुभारम्भ कार्यक्रम कृषि उपज मण्डी प्रांगण टोंक में आयोजित किया गया। उक्त राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ प्रदेश के समस्त जिलों में भी जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए गए।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ बूंदी में भी नैनवा रोड क्षेत्र के शगुन होटल के में ‘‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’’ का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के करीब 68 लाख किसानों के बैंक खातों में ‘‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना‘‘ की प्रथम किस्त की लगभग 650 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की तथा लाभार्थियों से वर्चुअली संवाद भी किया।
जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा किसान उत्थान की दिशा में ‘‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’’ के अन्तर्गत राज्य के पात्र किसानों को प्रति वर्ष 2000 रुपए की राशि तीन किस्तों में दिए जाने की घोषणा की गई है। जिसके तहत ‘‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’’ की प्रथम किस्त एक-एक हजार रुपए की राशि का हस्तांतरण मुख्यमंत्री द्वारा पात्र किसानों के बैंक खातों में किया गया। शेष राशि 500-500 रुपए की दो किस्तों में किसानों को दी जाएगी