भजनलाल सरकार पर लगातार कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा हमलावर है. रविवार को डोटासरा ने बीजेपी को जमकर घेरा. उन्होंने भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में तो पोपाबाई राज आ गया. यहां किसी मंत्री को नहीं पता कि क्या चल रहा है. डोटासरा ने सरकार पर युवाओं को नौकरी न देने पर तंज कसा. उन्होंने कहा सरकान ने 7 महीने में खुद की निकाली भर्ती में 7 लोगों को नौकरी नहीं दी और सीएम खुद ही अपनी पीठ थपाथपा रहे हैं.  भजनलाल सरकार को लेकर डोटासरा ने कहा कि सरकार ने खींचतान बनी हुई है. यहां 6 महीने में खींचतान शुरू हो गई. डोटासरा ने कहा यहां कौन मंत्री रहेगा, कौन मुख्यमंत्री ढूंढ़ने में 10 दिन लगा दिए थे लेकिन अब काम नहीं कर पा रहे हैं. झुंझुनूं में यमुना के पानी को लेकर सीएम ने आश्वासन दिया. इसपर डोटासरा ने कहा कि सीएम कह रहे हैं यमुना का पानी लाएंगे..कब ला देंगे..ला दीजिए, पता नहीं कब पर्ची बदल जाए और दिल्ली से फरमान आ जाए. डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा कि जो करना है कर दीजिए अगर पानी ऐसे नहीं आ रहा तो एक मटका भर कर ला दीजिए. डोटासरा ने कहा कुंभाराम परियोजना को आगे बढ़ाए बिना यमुना का पानी नहीं आएगा.