पीरबाग घाटी के पास संतुलन बिगड़ने से खाळ में गिरा ट्रोला

भैंसरोडगढ़। रावतभाटा-बेगूं मार्ग पर पीर बाग घाटी के निकट सीमेंट से भरा एक ट्रोला चालक के नियंत्रण खो देने से बेकाबू हो गया और बेवड़ा खाळ में जा गिरा। हालांकि हादसे में कोई भी हताहत नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया। इस बीच चालक अपने वाहन को छोड़कर वहां से भाग गया, जबकि सीमेंट की बोरियां वहां बिखर गई।

आसपास पुलिस और क्षेत्रवासियों के अनुसार सीमेंट से भरा ट्रोला भैंसरोडगढ़ की तरफ से आ रहा था। इसी दौरान रावतभाटा-बेगूं मार्ग पर

पीर बाग घाटी के निकट यह ओवरलोड ट्रोला असंतुलित हो गया। घाटी के विकट मोड़ पर चालक संतुलन खो बैठा और सीमेंट का ट्रोला मोड के निकट बेवड़ा खाळ में जा गिरा। अचानक हुए इस घटनाक्रम से एकबारगी वहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हादसे में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक यदि घटना के समय आस-पास कोई वाहन गुजरता रहता तो बड़ा हादसा हो जाता। सीमेंट से भरे ट्रोले के खाळ में गिरते ही चालक घटनास्थल से फरार हो गया। भैंसरोडगढ़ पुलिस के अनुसार ट्रोला पलटने से कोई हताहत नहीं हुआ।