1जुलाई को नहरों में पानी नहीं छोड़ा तो किसान 2 जुलाई को लालसोट मेगा हाईवे से बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों के साथ कोटा में घुसेंगे..बेराज पहुंच कर नहरों के गेट खोलने का ऐलान...युवा नेता गिर्राज गौतम ने प्रशासन को चेताया..किसानों के लिए पहले भी जिंदगी दांव पर लगाने से पीछे नहीं हटा अब भी नही हटूंगा...