मानव कल्याण समिति, ओल्ड बॉयज एसोसिएशन, समर्पण कोटा डेवलपमेंट फॉर्म ,सुमित्रा देवी ट्रस्ट व बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक देहदनी नेत्र दानी स्वर्गीय अमिता भार्गव स्मृति संस्थान के द्वारा आज गीता भवन में स्वर्गीय स्वतंत्रता सेनानी व कर्म योद्धा की 32वीं पुण्यतिथि पर नियमित खाने वालों को भोजन करने वालों को मिष्ठान का भी वितरण किया गया। 

अरुण भार्गव ने बताया कि कप्तान साहब जहां सहज हृदय थे वही इतने गम भी थे जरा सी बात पर पिस्तौल निकाल लेते थे उन्होंने बताया कि मेरे मित्र प्रद्युमन शर्मा वह सुनील माथुर जब नवज्योति में थे कुछ मांगों को लेकर जब कप्तान साहब कोटा आए थे उनसे बातचीत बिगड़ गई थी जब मैं वहां गया तो मेरे को भी उनको समझने के लिए भेजा मैं जब उनसे बात करी तो मैं जब थोड़ा गर्म हुआ तो उन्होंने पिस्तौल निकाल ली कि मैं भी आपकी तरह ही रहा हूं फिर बातचीत में बातचीत बनी और उन्होंने सहानुभूति पूर्वक समस्त कर्मचारियों के हित में बात करी तथा मेरे को बहुत आशीर्वाद दिया ऐसे थे स्वर्ग की कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी जी 

आज भोजन प्रसादी में अर्चना राजावत नोट ईयर कीप स्माइल की डायरेक्टर, आनंद एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निर्देशक आकाश भार्गव ,प्रदीप भार्गव, मेवाड़ा समाज के राहुल मेवाड़ा , विमल जैन, यज्ञ दत्त हाड़ा ,जीएस भारती, रवि जी वह अन्य कई लोग उपस्थित रहे ।