लीमा। पेरू में चार दिनों में तीसरी बार भूकंप के झटके लगे हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, शनिवार को पेरू के तट के पास रिक्टर स्केल पर 6 तीव्रता का तेज भूकंप आया।

किसी के हताहत होने की सूचना नहीं 

एनसीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र 60 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। भूकंप पेरू के तट पर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर आया। एक्स पर एक पोस्ट में, एनसीएस ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6 मैग्नीट्यूड थी।