माँ और प्रकृति निःस्वार्थ प्रेम के प्रतीक हैं।

मातृशक्ति एवं प्रकृति के संवर्धन के उद्देश्य से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi जी के द्वारा शुरू किये गये देशव्यापी अभियान "एक पेड़ माँ के नाम" पर आज अपनी परम पूजनीय माता जी के साथ वृक्षारोपण किया और संकल्प लिया की जीवन भर पल-पल जिस तरह अपनी माता जी की सेवा की है आगे भी उसी तरह अपना पूरा जीवन मातृभूमि मेरी धरती माँ की सेवा करता रहूँगा।

#एक_पेड़_माँ_के_नाम