केन्द्र सरकार अग्निवीर योजना  को बदल सकती है. सेना में इसके स्थान पर नई योजना का श्रीगणेश हो सकता है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन में भी अग्निवीर योजना का जिक्र नहीं था.एनडीए के प्रमुख घटक दल भी इस योजना का विरोध जता चुके हैं. अग्निवीर के कारण बीजेपी को राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी यूपी समेत कुछ राज्यों में नुकसान उठाना पड़ा.लोकसभा चुनावों में अग्निवीर के कारण कुछ सीटों पर नुकसान हुआ. कांग्रेस ने चुनावों के समय में भी इस योजना का विरोध किया था. वही बात करे राजस्थान की तो यहां भी शेखावटी क्षेत्र जहां से सबसे ज्यादा युवा सेना भर्ती के लिए तैयारी करते है वहां से भी बीजेपी को काफी नुकसान उठाना पडा था.ऐसे में माना जा रहा है कि केंद्र सरकार जल्द ही अग्निवीर योजना में बड़ा बदलाव कर सकती है .वही एनडीए के घटक दल भी अग्निवीर योजना को बदलने के समर्थन में दिख रहे है