Jio Tariff Hikes: रिलायंस जियो ने अपने लाखों ग्राहकों को जोर का झटका दिया है। Jio कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान को महंगा (Recharge plan expensive) कर दिया है, कंपनी की ओर से नई टैरिफ प्लान जारी की गई है। जिसके अनुसार जियो के रिचार्ज प्लान में 12.5 से लेकर 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी (Increase in Jio recharge plan from 12.5 to 25 percent) की गई है। कंपनी की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया कि नई दरें 3 जुलाई से लागू होंगी। ऐसे में 3 जुलाई के बाद जियो का रिचार्ज करने के लिए लोगों को अधिक पैसे खर्च करने होंगे।

239 वाला पॉपुलर प्लान अब 299 रुपए में
जियो का अब 239 रुपए वाला सबसे पॉपुलर प्लान अब 299 रुपए का हो गया है। इस प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है, इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होती है। वाईफाई यूज करने वाले काफी लोग इस प्लान को यूज करते हैं। वहीं बात प्रीपेड प्लान की करें तो जियो का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 155 रुपए का था, अब इसके लिए 189 रुपए चुकाने होंगे।

719 रुपए का रिचार्ज अब 859 रुपए में
जियो ने कुल मिलाकर 17 प्रीपेड और 2 पोस्ट पेड प्लान के चार्ज में बढ़ोतरी की है। बात 2GB के प्लान की बात करें तो 299 रुपये वाला मंथली प्लान अब 349 रुपए में मिलेगा। 533 रुपए का दो महीने का प्लान अब 629 रुपये में मिलेगा। 719 रुपए की तीन महीने का प्लान अब 859 रुपए में मिलेगा। 2999 रुपये का एक साल का प्लान अब 3599 रुपये में मिलेगा।

यह भी पढ़े : राजस्थान सोना उगलने वाला चौथा राज्य बनेगा, बांसवाड़ा में खनन के लिए हुई Gold खदान की निलामी

दूसरे ऑपरेटर्स भी बढ़ा सकते हैं टैरिफ
जियो के रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी (Increase in Jio’s recharge plan) के बाद अब चर्चा है कि देश के दूसरे टेलीकॉम कंपनियां भी अपना दाम बढ़ा सकती है। बात देश के बड़े टेलीकॉम कंपनियों की करें तो जियो के आने के बाद कई टेलीकॉम कंपनियां बंद हो गई। वहीं कई ने दूसरी कंपनियों से विलय कर लिया। अब जियो के अलावा भारती एयरटेल और वोडा-आइडिया देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियां हैं। जियो के टैरिफ में ये बढ़ोतरी के बाद अब एयरटेल और वीआई भी अपने रिचार्ज प्लान को बढ़ा सकती है।