मादक पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति छात्राओं को किया जागरूक
बून्दी। राजकीय कन्या महाविद्यालय बूंदी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बीरमदेव देव की अध्यक्षता में मादक पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति व्यापक जागरूकता के उद्देश्य से नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा नशा न करने की शपथ छात्राओं को दिलाई गई। इतिहास विभाग अध्यक्ष डॉ. चंपा अग्रवाल द्वारा नशा से होने वाले दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. मनीलता पचानौत द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।