Tata Motors फिलहाल पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट के सेल्स आंकड़ो में तीसरे नंबर पर मौजूद है। कंपनी अपने कुछ प्रमुख मॉडलों की मदद से अगले छह सालों में अपनी हिस्सेदारी 20 प्रतिशत तक बढ़ाना चाहती है। टाटा मोटर्स ने पहले पुष्टि की है कि वे वित्त वर्ष 26 में भारतीय बाजार में सिएरा ईवी लॉन्च करेंगे। आइए इन अपकमिंग कारों के बारे में जान लेते हैं।
Tata Motors आने वाले दिनों में भारतीय बाजार के अंदर अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है। इसके तहत अगले दो सालों में कई नए मॉडल लॉन्च किए जाएंगे।
Tata Motors का फ्यूचर प्लान
Tata Motors फिलहाल पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट के सेल्स आंकड़ो में तीसरे नंबर पर मौजूद है। कंपनी अपने कुछ प्रमुख मॉडलों की मदद से अगले छह सालों में अपनी हिस्सेदारी 20 प्रतिशत तक बढ़ाना चाहती है। इन आने वाली टाटा कारों में कर्व एसयूवी, सिएरा ईवी और नेक्सन सीएनजी शामिल हैं। कार निर्माता ने भारत में इन वाहनों की लॉन्च टाइमलाइन को रिवील किया है।
लॉन्च टाइमलाइन आई सामने
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं को बताया कि आने वाले दिनों में अन्य बॉडी-टाइप वाहनों की तुलना में एसयूवी के लिए ग्राहकों की पसंद और बढ़ने की संभावना है।