भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। एम्स के डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर करीबी नजर रखे हुए है। बुधवार देर रात आडवाणी की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली एम्स ले जाया गया। लालकृष्ण आडवाणी को एम्स के प्राइवेट वार्ड में डॉक्टर अमलेश सेठ की देखरेख में भर्ती किया गया है। उनकी तबीयत यूरिन इन्फेक्शन के कारण बिगड़ी है। एम्स द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि आडवाणी की हालत फिलहाल स्थिर है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स के डॉक्टरों से लगातार आडवाणी की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली है।

उन्होंने एम्स के डायरेक्टर एम श्रीनिवास से फोन पर बात की और आडवाणी के बेटे जयंत और बेटी प्रतिभा से भी संपर्क किया। लालकृष्ण आडवाणी के एम्स में भर्ती होने के चलते एम्स के गेट और प्राइवेट वार्ड के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस के जवान एम्स के गेट पर तैनात किए गए हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और अन्य वीआईपी के एम्स पहुंचने की संभावना के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को और भी कड़ा कर दिया गया है।

इस साल लालकृष्ण आडवाणी को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से नवाजा गया है। उनकी 96 साल की उम्र को देखते हुए उनकी सेहत से जुड़ी चुनौतियां भी बढ़ गई हैं। एम्स ने बताया कि आडवाणी की स्थिति स्थिर है और उन्हें ऑब्जरवेशन में रखा गया है। फिलहाल उन्हें डिस्चार्ज किया गया है।