कोटा शहर के कैथूनीपोल इलाके में आज उसे वक्त बड़ा हादसा होने से टल गया जब बिजली के पल पर आया करंट सड़क पर फैला हुआ उसकी चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई गुरुवार सुबह सूरजपुर गेट के निकट एक बिजली के पल में करंट आने से एक गाय की मौत हो गई वहीं एक अन्य गए और बालक को गोरक्षा समिति के कार्यकर्ताओं ने समय रहते बचा लिया लोगों ने बताया कि पिछले तीन दिन से इस पल पर करंट दौड़ रहा है परंतु बिजली विभाग के कर्मचारियों का कोई ध्यान नहीं है
कोटा शहर के कैथूनीपोल इलाके में फैला करंट हद हादसे में हुई गाय की मौत गौ रक्षा दल वालों में आकर बचाई जान
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/06/nerity_e9c29282d5dd09cf04d39528849f9b4f.jpg)