नई दिल्ली। अमेरिका में सिख अलगाववादी और खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कथित नाकाम साजिश पर अमेरिकी सरकार ने प्रतिक्रिया दी।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

अमेरिका के उप विदेश मंत्री कर्ट कैम्पबेल ने कहा, "मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि अमेरिका ने भारत सरकार के समक्ष उच्च स्तर पर इस मुद्दे को सीधे उठाया है। अमेरिका इस मामले पर जवाबदेही चाहता है। वहीं, कर्ट कैम्पबेल ने ये भी कहा कि भारत हमारी चिंताओं को लेकर संवेदनशील है।"

अमेरिका ने भारत से मांगा अपडेट

विदेश मंत्री कर्ट कैम्पबेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अमेरिका ने गुरपतवंत सिंह पन्नू के मामले में भारत से अपडेट मांगा है। वहीं, हम लगातार इस मामले में भारतीय जांच समिति से अपडेट चाहते हैं।

बता दें कि निखिल गुप्ता पर एक दूसरे भारतीय के साथ मिलकर गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। पिछले साल जून महीने में निखिल गुप्ता को चेक गणराज्य में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उसे अमेरिका के हवाले कर दिया गया था।