स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में नयापुरा थाना पुलिस ने आर्मी स्कूल के टीचर को गिरफ्तार किया है। आरोपी संतोष कुमार (46) निवासी मेरठ यूपी हाल रंगपुर रोड नंबर 2 डडवाड़ा थाना भीमगंज मंडी का रहने वाला है। टीचर पर खेलकूद के दौरान स्कूली छात्रा को शारीरिक रूप से छूने व छेड़छाड़ के आरोप है। आरोपी पिछले 3 साल से फरार चल रहा था। कोर्ट ने मफरुर घोषित कर रखा था, और स्टेंडिंग वारंट जारी कर रखे थे। नयापुरा थाना SHO लक्ष्मीचंद ने बताया कि 4 अगस्त 2017 को एक महिला ने थाने में शिकायत दी थी। शिकायत में बताया कि स्कूल का टीचर संतोष कुमार खेलकूद के दौरान छात्राओं को शारीरिक रूप से छूता है और छेड़छाड़ भी करता है। अभद्र भाषा का प्रयोग भी करता है। इसकी शिकायत छात्राओं ने मौखिक व लिखित रूप से की थी। यह सभी छात्राएं 15 साल से कम उम्र की है। महिला की शिकायत पर आरोपी टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धारा में मामला दर्ज किया था। आरोपी को कोर्ट ने 31 जुलाई 2021 को मफरुर घोषित किया। आरोप तीन साल से फरार था। शातिर स्टेंडिंग वारंटी को गिरफ्तार किया है।