कोटा. कोटा उत्तर के विधायक शांति धारीवाल हाल ही में नीट यूजी परीक्षा को रद्द करने की मांग, बिजली व पानी के मुद्दे को लेकर कोटा में कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल तो नहीं हुए, लेकिन कांग्रेस नेताओं पर दर्ज हुए मुकदमे पर उन्होंने आपत्ति जताई है. इस संबंध में धारीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनहित के मुद्दों पर विपक्ष के आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है. पुलिस झूठे मुकदमे दर्ज कर आंदोलन को दबा रही है. इस पर सरकार तुरंत अंकुश लगाए.