बूँदी से सांसद ओम बिरला के दूसरी लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर कोटा सहित संपूर्ण राजस्थान में ख़ुशी की लहर छा गईं, सैकड़ों स्थानों पर आतिशबाजी, मिष्ठान वितरण और देव दर्शन सहित विभिन्न प्रकार के सेवा कार्यों से लोगों नें तथा भाजपा कार्यकर्ताओं नें ख़ुशी मनाई। मुख्य कार्यक्रम भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश कुमार जैन के नेतृत्व में किशोर सागर तालाब की पाल स्थित बाराद्वारी पर आयोजित हुआ, जिसमें बड़े बड़े रोशनी के अनारों एवं फटाको से पूरा क्षेत्र जगमगाया और एक दूसरे को मिठाई खिला कर, गले मिल कर बधाईयां दीं गईं कार्यक्रम को संबोधित करते हुये भाजपा शहर ज़िलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र का प्रत्येक निवासी आज अपने को गौवान्वित महसूस कर रहा है जब विश्व के सबसे बड़े नेता राष्ट्र नायक प्रधानमंत्री मोदी जी ने ओम जी बिरला के सामाजिक सेवा के कार्यों से संसद के माध्यम से पूरे देश का परिचय करवाया " विश्व के सबसे बड़े लोकतान्त्रिक देश भारत के राष्ट्रनायक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोटा बूँदी के जननायक सांसद ओम बिरला के नाम को पुनः लोकसभा अध्यक्ष हेतु प्रस्तावित किया और उन्हें निर्वाचित होनें पर आसन पर आसीन करवाया। यह पल कोटा ही नहीं बल्कि संपूर्ण राजस्थान के लिए गौरव का शुभ अवसर था। "नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी कहा कि " हमारे सांसद ओम बिरला नें हमेशा ही अपने राजनैतिक जीवन में सामाजिक सरोकारों को सर्वोच्च स्थान प्रदान किया है, वे सेवाकार्यों को सर्वप्रथम के भाव से प्राथमिकता देतें हैँ। जरूरतमंद व्यक्ती तक सबसे पहले पहुंचते हैँ। पंकज मेहता, देवेंद्र राही, रेखा खेलवाल, अवदेश अजमेरा, बी. एस. माथुर, जय सिंहगौर, पंकज गौड़, रजत जैन, विवेक शुक्ला, नवीन, सन्नी गोडवाल, दिनेश सरसिया, सुभाष कुशवाहा, धर्मेंद्र गुर्जर, अनमोल बैरवा, मनोज त्रिपाटी, दुर्लभ चौहान, दीपक सुमन, रवि चांदना, अमित उराडिया, आत्म दीप आर्य ( सोनू ), प्रहलाद पवार, अरविंद सिसोदिया, राकेश पुटरा, नवल हाड़ा, संदीप नायक, बीरबल लोधा, संजय ( समीर सैनी), वीरेंद्र जैन, रोहित महावार, शैलेंद्र महाराजा, जय देव सुखेजा, सुरेश सुमन, सीमा मारोठिया, दिनेश नागर, प्रदीप राठौर, सुमित मिश्रा, राजेंद्र राठौर, अरुण गोचर, बंटी महावार, राजकुमार चोरसिया, किशन जी, हरिओम पांचाल, मुकेश जी पांचाल, सुनील जी पांचाल, पुरषोत्तम, शंकर, राघवेंद्र, दिनेश जी, रामेश्वर मीणा, बी. एन. तिवारी, दीपेंद्र हाड़ा, रोहित चंदेल, धर्मेंद्र सोलंकी, रामकिशन चौधरी, कौशल सेन, हंसराज, ममता शर्मा, दीपक मिश्रा, हिमांशु दुबे, अनुराग दुबे, अनवर, पंकज शर्मा, आकाश शर्मा, आशीष शर्मा, सहित हज़ारो कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने आतिशबाजी का आनंद लेते हुए एक दूसरे का मुँह मिठा करवाकर ख़ुशिया मनाई।