डाबी, धनेश्वर, बुधपुरा एवं लांबाखोह सहित बरड़ क्षेत्र के समस्त ग्राम एवं ढाणियों की चम्बल पेयजल से होने वाली 27 जून को होने वाली पेयजल सप्लाई चंबल भीलवाड़ा पेयजल परियोजना से आपूर्ति बहाल होने तक बाधित रहेगी। 

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

            जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता महेश भट्ट ने बताया कि 25 जून को डाबी के 33 केवी जी.एस.एस से बेवडिया फिल्टर प्लांट एवं डाबी पम्प हाउस के 11 केवी विद्युत फीडर पर लगातार विद्युत ट्रिपिंग होने की कारण पेयजल की पम्पिंग बाधित रही। इसके बाद चम्बल भीलवाडा पेयजल परियोजना के भूनजर कलां पम्प हाऊस पर 33 केवी विद्युत फीडर पर इलेक्ट्रिकल फॉल्ट आ जाने से शाम को 6 बजे से रात 10ः30 तक एवं 26 जून को सुबह 4 बजे से दिनभर चंबल भीलवाड़ा पेयजल परियोजना से पानी नहीं मिला।