जिले के लिए 17 संवहनीय विकास लक्ष्यों एसडीजी द सस्टनेबल डेवलपमेंट गोल्स के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए डिस्ट्रीट लेवल एडीजी इम्पलीमेंशन एंड माॅनिटरिंग कमेटी की जिला स्तरीय बैठक उपखंड अधिकारी बूंदी दीपक मित्तल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 

उपखंड अधिकारी ने सतत विकास के लक्ष्य सस्टनेबल डेवलपमेंट गोल्स-एसडीजी की प्राप्ति की प्रतिबद्धता को दोहराया। सतत निगरानी, त्वरित गति एवं अपनी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने से ही सतत विकास के लक्ष्य हासिल होगें। 

 बैठक में सदस्य सचिव एवं उप निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग बैजनाथ भील ने 17 संवहनीय विकास लक्ष्यों का परिचय देते हुए जिला संकेतक फ्रेमवर्क को तैयार करने के लिए समय पर सूचना उपलब्ध कराने के लिए समस्त जिला स्तरीय अधिकारीयों से आह्वान किया।