नमाना क्षेत्र के पहाड़ों में पहुंचने लगे भेड़ पालक, बताया जा रहा है कि पूरे प्रदेश भर में मानसून आने के साथ ही बरसात का दौर शुरू हो चुका है और साथ ही पहाड़ी इलाकों में होने वाले पेड़ पौधे हरे-भरे हो गए हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए हर वर्ष आने वाले पहाड़ी इलाकों में भेड़ पालक अपनी भेड़ो को बड़ी संख्या में लेकर पहुंचने लगे हैं।
यह भेड़ पालक लाखेरी, कापरेन, केशोरायपाटन, बारा,छाबड़ा सहित कई गांव से पहुंचते हैं।
पूरे बरसात के सीजन में दो से तीन महीने पहाड़ी इलाके में ही निवास करते हैं। इनको चिकित्सा व अन्य जरूरी समान मुहिया करवाने के लिए प्रशासन भी सहयोग करता है।
और समय-समय पर चिकित्सक भेड़ पालको का भी उपचार करने पहुंचते हैं।