ऊर्जा मंत्री नागर के आवास पर अतिशबाजी कर बांटी मिठाई, बिरला के स्पीकर बनने पर जताई खुशी
कोटा बूंदी सांसद ओम बिरला के दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी प्रकट की है। कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के आवास पर आतिशबाजी की और एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर बधाई दी। मंत्री नागर ने भी नवनिर्वाचित स्पीकर से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं हैं।
मंत्री नागर ने कहा कि बिरला के फिर से स्पीकर बनने से कोटा और राजस्थान प्रदेश के विकास को गति मिलेगी। डबल इंजन की सरकार के साथ ही प्रदेश का स्पीकर होने से पिछली सरकार में रुके हुए विकास को आगे बढ़ाया जा सकेगा। उन्होंने पीएम मोदी समेत शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बिरला पर फिर से विश्वास करके भाजपा संसदीय दल ने कोटा और राजस्थान का मान बढ़ाया है। अब सभी मिलकर क्षैत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।