जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने मंगलवार को सर्किट हाउस में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

 बैठक में प्रभारी सचिव ने सीईओ को निर्देश दिए कि गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए गांवों में नवाचार स्वरूप ‘ग्राम विकास सहयोग समिति’ का गठन किया जावे। इस समिति में भामाशाह से सहयोग लेकर गांवों में सार्वजनिक हित तथा गांव के विकास कार्यों करवाए जाए। इसके अलावा समिति के उद्देश्यों की आमजन को जानकारी देकर उनकी अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के प्रयास भी किए जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि गंभीरा ग्राम पंचायत के खासपुरिया गांव का मॉडल रूप में चयन कर कार्य योजना तैयार की जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी 27 जुलाई को खासपुरिया गांव में रात्रि चौपाल का आयोजन करवाया जावे, इसके लिए सभी तैयारियां रखी जावे।