गुडला जंक्शन के लिए नई 132 केवी लाइन खींचने के कारण कल विद्युत आपूर्ति बंद
केशोरायपाटन
उपखंड कार्यालय से जुडे हुए 33/11 kv जीएसएस से एक दर्जन से ज्यादा गांव की विद्युत आपूर्ति कल 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे से बाधित मायजा ,चितावा,अर्नेठा बन्द रहेंगे जिनसे जुडे गाँव लेसरदा , पादड़ा ,हलिहेडा,बन्जारो का झोपड़ा,कोडिजा,झुन्वासा,कन्हिहेडा,मायजा ,करवाला,रघुनाथपुरा, बिरयानी, छावछ,छोड़ेदा,चितावा, विजयनगर ,गुडली,रण्गपुरिया,इश्वर्नगर,निमोदा,अर्नेठा,श्रिपूरा,बलकासा,भिण्डी,दौताणा,पिपल्दा सम्मेल, जैस्थल, बाल्दरा,जलोदा,खेड़ली ,जलोदा का झोपड़ा, मीणा का झोपड़ा आदि की विद्युत सप्लाई सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाधित रहेगी