लाखेरी - थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को चोरों ने अपना निशाना बनाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन क्षेत्र में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्टोर रूम की खिड़की में लगी लोहे की रोड तथा खिड़की में लगी जाली को चोरो ने कांट कर स्टोर रूम में दाखिल हुए। चोरो ने स्टोर रूम में रखा पुराना अनुपयोगी समान (कबाड़ा), 120 किलो पोषाहार का गेहूं, बर्तन जिसमे थाली, कटोरी, गिलास से लेकर अन्य खाना बनाने के सामान सहित ईको क्लब में आए लगभग 15000 रुपए के नए सामानो पर हाथ साफ किया। चोरी का पता तब चला जब सोमवार को विद्यालय का स्टाफ विद्यालय आया। जैसे ही विद्यालय के प्रिंसिपल को चोरी का पता लगा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। विद्यालय के कार्यवाहक प्रिंसिपल राजेश कुमार बैरवा ने बताया की चोरों ने विद्यालय के स्टोर रूम के दरवाजे का ताला तोड़ने का प्रयास किया लेकिन जब चोरों से ताला नही टूटा तो उन्होंने खिड़की में लगी लोहे की रोड तथा जाली तोड़ कर अंदर प्रवेश किया। इस दौरान चोरों ने खिड़की की दीवार को भी नुकसान पहुंचाया है। चोरों ने विद्यालय में लगे वाटर कूलर से भी छेड़छाड़ कर उसे भी ले जाने की कोशिश की थी। कार्यकारी प्रिंसिपल बैरवा ने बताया कि विद्यालय 21 जून को योग दिवस के दिन के बाद से ही तीन दिन के अवकाश के चलते बंद था इसीलिए घटना के बारे में सही समय की जानकारी नहीं मिल पाई तथा चोरों द्वारा इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया।