अधिशाषी अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खण्ड लाखेरी, सहायक अभियन्ता व कनिष्ठ अभियन्ता द्वारा ग्राम पंचायत रेबारपुरा के ग्राम पचीपला व खेडिया दुर्जन, खेडियामान का निरीक्षण किया गया। 

अधिशाषी अभियंता ने बताया कि निरीक्षण के दौरान ग्राम पचीपला, खेडिया दुर्जन एवं खेडियामान में स्थापित आर.ओ. प्लांट की कार्यशीलता एंव जल गुणवत्ता जांची गई, जो कार्यशील पाए गए। ग्राम पचीपला में जनता जल योजना के तहत खुले कुऐ से पाईप लाइन के माध्यम से जल वितरण किया जा रहा है। इस योजना का भी सधन निरीक्षण किया गया। कनिष्ठ अभियन्ता ने बताया कि ग्राम में 23 जून तक प्रतिदिन जल वितरण किया गया। 23 जून की रात्रि को अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्टार्टर पैनल क्षतिग्रस्त किए जाने एंव कंुऐ की केबल काट कर चोरी किए जाने से 24 जून को जलापूर्ति बाधित हुई है। 

उन्होने बताया कि विभाग द्वारा केबल पुनः जलयोजना के लिए उपलब्ध करवा दी गई है तथा क्षतिग्रस्त स्टार्टर पैनल को दुरूस्ती की कार्यवाही की जा रही है। 25 जून को पुनः सूचारू रूप से किए जाने के प्रयास किये जावेंगें।

उन्होने बताया कि उक्त ग्राम भूजल स्थिति के आधार पर गुणवत्ता प्रभावित होने से ग्रामवासियों को आर.ओ. प्लांट का जल अधिक से अधिक मात्रा में दैनिक उपयोग में लिए जाने के लिए पे्ररित किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम पचीपला खेडिया दुर्जन, खेडियामान में टेल क्षेत्र के ग्रामवासियो के लिए वर्तमान में विभाग द्वारा टैंकर से पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। ग्राम ठीकरी व मजरा मरडिया का निरीक्षण उपरान्त विभागीय मापदण्डानुसार हैण्डपम्प क्रियाषील पाए गए। ग्राम पंचायत रेबारपुरा के उपरोक्त ग्रामों के स्थायी समाधान के लिए सतही जल स्त्रोत पर आधारित नोनेरा जल परियोजना वर्तमान में निविदा प्रक्रियाधीन है।