बूंदी में पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का किया स्वागत
बूंदी 24 जून। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार के अन्याय का कांग्रेस कार्यकर्ता डटकर विरोध करेंगे। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सरकार की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध संघर्ष का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने भाजपा के अहंकार को सबक सिखाया है।
सोमवार को बूंदी तालेड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली,हिण्डोली विधायक अशोक चांदना व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विधायक सीएल प्रेमी का प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव संदीप पुरोहित, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चर्मेश शर्मा,ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जगरूप सिंह रंधावा मदरसा बोर्ड के जिला अध्यक्ष जावेद जेड,जिला कांग्रेस सचिव आशुतोष शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस अवसर पर गुरुतेज सिंह रंधावा,प्रेम शंकर चौधरी, भूपेंद्र चौधरी, रामदेव भाट, विष्णुश्रृंगी, ओमप्रकाश भील, छात्र नेता किशन गुर्जर, जगदीश गुर्जर,राजेश मीणा आदि उपस्थित रहे।