783वें बूंदी स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रमों की शुरुआत प्रातः की बेला में नागर सागर कुंड पर शहनाई वादन के साथ हुई। ऐतिहासिक चौगान दरवाजे के पास स्थित नागर सागर कुंड पर भारतीय सांस्कृतिक निधि की ओर से शहनाई की समधुर धुनों के साथ ही कार्यक्रमों का सिलसिला बढ़ा।

इसके बाद गढ़ पैलेस स्थित गणेश जी की पंडित विश्वनाथ ने वैदिक मंत्रोच्चार व पंचामृत से स्नान कराकर जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा, व राजपरिवार के पूर्व सदस्य वंश वर्धन सिंह ने आरती कर जन कल्याण की कामना की।