हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और आसनसोल से टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की इकलौती बेटी सोनाक्षी सिन्हा आज शादी के बंधन में बंध गई हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने खुलकर अपनी भावनाएं जाहिर कीं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'हर पिता इस पल का इंतजार करता है और जब उसकी बेटी को उसके चुने हुए इंसान को सौंप दिया जाता है. मेरी बेटी जहीर के साथ सबसे ज्यादा खुश है ये मेरे लिए अहम बात है और भगवान उनकी जोड़ी को सलामत रखे.'

बता दें, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की रजिस्टर्ड 23 जून की शाम हुई. मुंबई के बांद्रा में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल दोनों के परिजनों और कुछ खास दोस्तों के बीच सोनाक्षी-जहीर ने सिविल मैरिज यानी 1954 के स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अपनी शादी दर्ज कराई है. अब मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया है जिसमें बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज शामिल हुए हैं.