संजय नगर फ्लाईओवर के पास यूआईटी द्वारा चार-पांच साल पहले यह पार्क बनाया गया था जहां पर लोग घूमने आया करते थे बाकी रखरखाव के अभाव में उजड़ गया है गार्डन और गेट भी चोरी करने वाले तोड़कर ले गए हैं और पूरे पेड़ पौधे सूख गए हैं कोई देखने वाला नहीं है पार्क में ना तो सिक्योरिटी गार्ड है और ना ही कैमरा लगे हुए हैं पानी पीने की व्यवस्था को लेकर जो बहस है प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी नहीं हो रही देखरेख ऐसे तो उधर जाएंगे पार्क पानी के नाम पर लाखों का टेंडर होते हैं लेकिन फिर भी पौधे प्यासे रहते
संजय नगर फ्लाईओवर के पास यूआईटी द्वारा चार-पांच साल पहले यह पार्क बनाया गया था जहां पर लोग घूमने आया करते थे
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/06/nerity_54e779327e2057133084229aea9b6596.jpg)