कोटा. कस्बे में स्थित राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर एवं कमरों में हुई बारिश का पानी भरने से बच्चों का सामान खराब हो गया। सहायक प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार मालव ने बताया कि प्रात: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ललता बाई शर्मा प्रतिदिन स्कूल में पौधों को पानी पिलाने एवं परिंडों में पानी भरने आई तो कमरों के अंदर पानी भरा हुआ देखा। उसने सूचना देकर अवगत कराया गया। बाद में वे विद्यालय पहुंचे जहां स्टाफ रूम, प्रिंसिपल रूम, पुस्तकालय, पोषाहार कक्ष, कंप्यूटर रूम में मिट्टी, कीचड़ व गंदगी तथा पानी भरा हुआ था। मालव ने कहा कि शुक्रवार सुबह हुई तेज बारिश में पानी स्कूल के मुख्य गेट से अंदर आया। इससे कमरों में रखा सामान खराब हो गया। कर्टन में रखे सैकडों सैनेट्री पैड पानी में खराब हो गए। पोषाहार के करीब एक क्विंटल गेहूं भी बक्से में पानी भरने से खराब हो गए। जिन्हें धूप में डाला गया।

मुख्य गेट की दीवार तोड़ने से भरा पानी स्कूल के मुख्य गेट पर स्कूल में पानी नहीं आने के लिए विद्यालय परिवार द्वारा दीवार (पाल) बनवाई थी। पूर्व में तेज बारिश के समय कभी कभार ही हल्का सा पानी आता था। मगर इस वर्ष विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ पर निशक्तजन को चेयर से अंदर वोटिंग करवाने लाने हेतु प्रशासन द्वारा दीवार (पाल) तोड़ने से बारिश का सारा पानी स्कूल परिसर में होता हुआ कमरों में भर गया, जिससे सारा सामान खराब हो गया। कमरों में भरे पानी, मिट्टी का कीचड़ से खराब हुए सामानों को बाहर निकाला तथा कमरों की साफ सफाई कर पानी से कमरों की धुलाई की गई। इस अवसर पर अध्यापक कुलदीप शर्मा, हरिमोहन मालव, पोषाहार बनाने वाली पप्पी बंजारा, गुड्डी बंजारा, कैलाश बाई कुमावत, मोहन शर्मा, शिवराज मालव, चिंटू शर्मा ने कमरों की सफाई की।