ट्रायल में चयनित खिलाड़ी 18वीं जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भीनमाल में करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व
रविवार को जिला स्तरीय जूनियर वुशू चयन ट्रायल हुआ संपन्न
बूंदी। बूंदी वुशू संघ के तत्वावधान में जिला स्तरीय जूनियर बालक/ बालिका वुशू चयन ट्रायल रविवार को हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला गणेश बाग देवपुरा बूंदी में संपन्न हुआ। रविवार को संपन्न हुए ट्रायल में चयनित खिलाड़ी 18वीं जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भीनमाल में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जिला वुशू संघ के अध्यक्ष वर्धन विजय व महासचिव सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि चयन ट्रायल में अंडर 17 वर्ष के बालक वर्ग के अंडर 45 किलोग्राम भारवर्ग में तपिश वर्मा, 65 किलोग्राम भारवर्ग में प्रद्युमन प्रताप सिंह सोलंकी, 80 किलोग्राम भारवर्ग में मिहिर जोशी तथा अंडर 17 वर्ष के बालिका वर्ग के अंडर 45 किलोग्राम भारवर्ग में नंदनी सुमन एवं अंडर 18 वर्ष के बालिका वर्ग के अंडर 60 किलोग्राम भारवर्ग में प्रतिभा सुमन का चयन किया गया। संघ के उपाध्यक्ष हरिमोहन वर्मा ने बताया कि चयन ट्रायल में चयनित खिलाड़ 27 से 30 जून 2024 तक जालौर के भीनमाल में आयोजित होने वाली 18वीं राजस्थान जूनियर बालक /बालिका राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयन ट्रायल में संघ के उपाध्यक्ष हरिमोहन वर्मा, कोषाध्यक्ष गजेंद्र कुमार तसीवाल, संयुक्त सचिव तरुण राठौर पदाधिकारी सहित अन्य मुकेश कुमार गौतम, दीपक मेघवंशी, पवन, जयराज आदि उपस्थित रहे।