उपखण्ड अधिकारी ने किया जलापूर्ति व्यवस्था का निरीक्षण
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
बूंदी। उपखण्ड अधिकारी, बून्दी दीपक मित्तल, अधिशाषी अभियंता, सहायक व कनिष्ठ अभियन्ता ने शनिवार को वार्ड संख्या 55 की सायंकाल की जलापूर्ति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जलापूर्ति सुचारू पायी गई। इस दौरान लोगांे ने बताया कि जलापूर्ति 48 घटों में एक बार की जा रही है। उपखण्ड अधिकारी व अभियन्ताओं ने वार्डवासियों को बताया कि मांगली व शहर स्थित 68 नलकूपों में भीषण गर्मी के कारण जल स्तर नीचे चले जाने के कारण योजना पर जल उत्पादन कम हो गया है, इसलिए शहर में 48 घटों में एक बार जलापूर्ति की व्यवस्था की गई है।
इसके बाद उपखण्ड अधिकारी ने नवजीवन संघ की जलापूर्ति के सम्बन्ध में मौके पर वार्ड वासियों से चर्चा की। अभियन्ताओं ने बताया गया कि 18 व 19 जून को मुख्य पाईप लाईन में अति आवश्यक लीकेज कार्य के लिए शट डाउन लिया गया था, इस कारण आगामी दिनों में शहर की जलापूर्ति प्रभावित हुई। उन्होंने बताया कि जल योजना पर जाखमुण्ड, मांगली व शहर स्थित विभिन्न पम्प हाऊसों पर विद्युत कटौती के कारण जलापूर्ति के नियत समय में देरी हो जाती है। विभाग द्वारा विभिन्न जोनों में अन्तिम छोर पर स्थित उपभोक्ताओं के लिए टैंकर द्वारा जल परिवहन करवाया जा रहा है। वर्तमान में जल मांग अनुसार जल उत्पादन न होने के कारण उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि जल का उपयोग मितव्यता से किया जावे।