निगम व यूआईटी प्रशासन की बारिश पूर्व की तैयारी की खुली पोल : गुंजल
एक घंटे की बारिश में ही शहर हुआ जलमग्न
कोटा कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहा कि शहर में एक घंटे की बारिश ने हीं नगर निगम व यूआईटी प्रशासन की बरसात से पूर्व की तैयारीयो की पोल खोल कर रख दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्षद पिछले दो माह से नालों की सफाई सहित ड्रेनेज सिस्टम सुधारने की मांग निगम अधिकारियों से करते आ रहे हैं पर निगम प्रशासन व सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है गुंजल ने कहा कि एक घंटे की बारिश में ही स्टेशन, कोटरी, अनंतपुरा, जगपुरा, नांता, सहित संपूर्ण परकोटे क्षेत्र में सड़कों पर पानी नालों की तरह बह रहा था। लोगों के घरों और दुकानों में पानी भर गया जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया कई व्यापारियों को बड़ा नुकसान हुआ। उन्होंने निगम पर यूआईटी प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र ही नालों की सफाई सहित ड्रेनेज सिस्टम नहीं सुधरा और आने वाले समय में फिर से शहर में पानी भरने की समस्या उत्पन्न हुई तो कांग्रेस निगम व यूआईटी का घेराव करेगी व अधिकारियों को कार्यालय में बैठने नहीं दिया जाएगा।