नमाना कस्बे की शिव कॉलोनी के बीचो-बीच निकल रही 33 के बीच विद्युत लाइन के पाल झुके होने से कॉलोनी वासियों को बड़ी दुर्घटनाएं होने का अंदेशा सता रहा है, कॉलोनी वासी राजकुमार प्रजापत ने बताया कि सिलोर 420 केवी से 33 केवी विद्युत लाइन निकालकर नमाना पावर हाउस में आ रही है, उसकी लाइन शिव कॉलोनी के बीचो-बीच निकल रही है जिसके पोल के कॉलोनी के समीप लगे तीन-चार पोल झुके होने से आंधी तूफान में टूटने या नीचे गिरने से बड़ी दुर्घटनाएं गठित हो सकती है।
इस समस्याओं को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को कॉलोनी वासियों ने बताया लेकिन अभी तक ध्यान नहीं दिया है, नहीं तो यह काम बरसात से पहले गर्मी के दिनों में ही हो जाना चाहिए था,लेकिन अभी तक नहीं किया है।
विद्युत विभाग प्रशासन दुर्घटनाएं गठित होने का इंतजार कर रहा है।