हर्षिका का अपने ननिहाल बूंदी पहुंचने पर भावभीन स्वागत 

बूंदी। नाथद्वारा की बेटी सनराइज़ अकादमी नाथद्वारा की छात्रा हर्षिका मेहरा (99.67%) को 10th बोर्ड मे पूरे राजस्थान मे प्रथम आने पर शुक्रवार को उसके ननिहाल बूंदी के बीजासन माता जी मंदिर में जबरदस्त स्वागत अभिनंदन किया गया। हर्षिका की इस उपलब्धि ने उसके ननिहाल बूंदी को भी गोरवान्वित किया है ।

हर्षिका के पिता अविनाश मेहरा व माताजी अनीता मेहरा का उसके ननिहाल पक्ष की तरफ से बीजासन माता जी के मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में उसकी नानी कमलेश वधवा उसके मामा संदीप एवं अनुज वधवा,पार्षद आशीष शर्मा,पीयूष जी पाचक,गौतम सैनी,किरण सैनी,सोहन लाल,आयुष,विकास सैनी,शिव सैनी तथा बीजासन माता जी के मंदिर में सभी के द्वारा मलयार्पणकर,दुपट्टा ओढ़ा कर स्वागत किया ।

हर्षिका मेहरा ने गणित, संस्कृत, विज्ञान व अंग्रेजी में 100-100 अंक तथा हिंदी व सामाजिक विज्ञान में 99 प्रतिशत अंक हासिल किए। शिक्षक अविनाश मेहरा एवं शिक्षिका अनीता मेहरा की पुत्री हर्षिका ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता,बहिन एवं गुरुजनों को दिया है।