नैनवां।, 21 जून। भगवान आदिनाथ जयराज मारवाड़ा राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया।  महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर ‌सोभागमल मीणा ने छात्र-छात्राओं को योगासन तथा उनसे होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया। योग प्रशिक्षक नरेंद्र कुमार सनाढ्य एवं केशव के निर्देशन में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों ने योगासन की विविध विधाओं को जीवंत तरीके से साकार किया।  इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्या संबल के संकाय सदस्य डॉ विष्णु कुमार शर्मा, माधवी पाराशर, नीलू बलाई, जोधराज मीणा एवं डॉक्टर गजानंद मीणा आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिक्षा आवश्यकता एवं उपयोगिता विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।   प्रतियोगिता में सोनू शर्मा प्रथम शिवानी बैरागी द्वितीय तथा आरती बैरवा एवं संजना कुशवाहा तृतीय स्थान पर रही। विजेता छात्र-छात्राओं को योग शिक्षक एवं शारीरिक शिक्षक नरेंद्र कुमार सनाढ्य एवं प्राचार्य प्रोफेसर सोभागमल मीणा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।