स्मार्टफोन कैमरा लेंस ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं। इनको अपने स्मार्टफोन पर लगाकर काफी हद तक फोटोग्राफी एक्सपीरियंस बेहतर हो जाएगा। इन लेंस की खास बात होती है कि इन्हें लगाकर लंबी दूरी पर ऑब्जेक्ट क्लियर दिखाई देता है। Verilux प्रोफेशनल 0.45X वाइड एंगल लेंस और 12.5x मैक्रो एचडी क्लिप ऑन फोन के साथ आता है। इसे क्लिप करना भी आसान है।
आजकल जो स्मार्टफोन आते हैं उनमें शानदार कैमरा फीचर्स दिए जाते हैं। पहले के समय में अच्छे फोटो निकालने के लिए महंगे-महंगे फोन चाहिए होते थे। लेकिन, अब यह काम स्मार्टफोन्स के जरिये ही हो जाता है।
अगर आप अपने फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को और भी बेहतर करना चाहते हैं तो इसमें आपके काम एक छोटू सा गैजेट आ सकता है। हम स्मार्टफोन कैमरा लेंस की बात कर रहे हैं, जिन्हें अमेजन व दूसरी ऑनलाइन साइट्स से लिया जा सकता है।