नेहरू युवा केंद्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास शिविर आयोजित

दैनिक जीवन में योग के लाभ बताएं, योगासन प्रतियोगिता में संभागियों ने दिखाया उत्साह

बूंदी। नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री देवनारायण गुर्जर समाज छात्रावास में सामूहिक योगाभ्यास करवाया गया। स्वयं और समाज के लिए योग की थीम पर आयोजित कार्यक्रम में सैकडो विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं योगासनों की महत्ता बताई। 

आयोजन में मुख्य अतिथि क्रीडा भारती के जिला योग प्रमुख दीपक गुर्जर रहे। अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी कशिश जेठवानी ने की। विशिष्ट अतिथि मनराज नेखाडी, बालूलाल वैष्णव रहे। 

जिला युवा अधिकारी कशिश जेठवानी ने कहा कि योग से व्यक्ति की शारीरिक व मानसिक क्षमता में अभिवृद्धि होती है, उन्होंने सभी से दैनिक जीवन में योग को अपनाने की अपील की। प्रार्थना से शुरू हुए योगाभ्यास क्षेत्र में चालन क्रियाएं, खडे होकर किए जाने वाले आसन, बैठकर किए जाने वाले, सीधे व उल्टे लेट कर किए जाने वाले आसन व प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया। 

सामान्य योगाभ्यास कम के अंतर्गत जिला योग प्रमुख दीपक गुर्जर के निर्देशन में योग प्रशिक्षक भूपेन्द्र योगी, प्रशिक्षु शिखर पंचोली ने ताडासन, वृक्षासन, त्रिकोनासन व अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास करवाया। आयोजन में योगासन प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें हंसराज गुर्जर प्रथम, सुखविंदर द्वितीय, गोविंद गुर्जर तृतीय रहे व योग में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रांशु सिंह गहलोत, विशाल गुर्जर, शक्ति तोषनीवाल, चेतन गुर्जर को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।