नीट पेपर लीक को लेकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है। इस मामले में उनके पर्सनल सेक्रेटरी का नाम सामने आने के बाद उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार बयानबाजी कर रही है। अगर उनके पीएस ने किसी भी तरह का कोई गलत काम किया है तो उसे गिरफ्तार कर लो। अगर उसकी कोई गलती है तो मुझे उस पर कार्रवाई से कोई दिक्कत नहीं है।

तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि 'PA, PS सबको सीएम बुलाए और पूछताछ करले, EOU ने कुछ नहीं कहा है हमारे PA पर, ये तो सिर्फ विजय सिन्हा बोल रहे हैं लेकिन सीएम को मैं कहता हूं कि मेरे PA को बुलाकर पूछताछ कर ले।'

तेजस्वी ने कहा कि सरकार किंगपिन को बचाना चाहत है इसलिए मामले को डाइवर्ट कर रहे हैं, तस्वीर सामने आई है सम्राट चौधरी के साथ आरोपी की, उस पर क्या बोलेंगे, बुला ले मेरे सहायक को और अगर गलती की है तो गिरफ्तार कर लें, हमको कोई दिक्कत नहीं है लेकिन मेरा नाम घसीटने से कुछ नहीं होगा।'