निःशुल्क केम्प में 160 रोगियो का हुआ पंजीयन

 नैनवां।बांसी पंचायत मुख्यालय के अम्बिका माता मंदिर परिसर में गुरूवार को सुधा मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्टिपटल जगपुरा (ए यूनिक आॅफ इंडियन मिशन आॅफ मेडिकल साइंसेज सोसायटी) एंव ग्रांम पंचायत बांसी के सहयोग से निः शुल्क परामर्श जांच भर्ती आपरेशन एवं उपचार शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 160 रोगियो की मौके पर जाॅच उपरान्त निःशुल्क दवाईयां दी गई। 28रोगियो का आॅपरेशन के लिए चयन किया गया। निःशुल्क चिकित्सा शिविर में चिकित्सक दीपेश राठौर,सुमित कुमार,नर्सिंग टीम में दिनेश,कोमल,महावीर,मार्केटिंग टीम में अस्टिटेंड मैनेजर कपिस कालौरा, अंकुश यादव, निलेश कुमार शर्मा,हिण्डोली-नैनवां पी.आर.ओ तुलसीराम सैनी,सहयोगकर्ताओ में समाज सेवक भवानी सिंह सोलंकी,दयाकृष्ण कुमार शर्मा,जाकिर भाई, फौरूलाल माली, भगवान गौत्तम,त्रिलोक गौत्तम सहित अन्य लोग मौजूद रहे। शिविर का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य कन्हैयालाल मीणा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सम्पत कुमार जैन,सहण पंचायत के पूर्व सरपंच शिवप्रसाद विजय,शिक्षक नेता सत्यनारायण सैनी, महेश जांगिड़ ने श्याम की तस्वीर पर माल्र्यपण एंव दीप प्रवजलित करके शुभारंभ किया। सरपंच सत्यप्रकाश शर्मा सहित पंचायत कार्मिको द्वारा सभी अतिथियो का स्वागत किया गया। शिविर में बोलते हुए जिला परिषद सदस्य कन्हैयालाल मीणा ने कहा कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। सुधा मेडिकल काॅलेज एंड हास्पिटल द्वारा शिविर का आयोजन करके जरूरतमंद लोगो को निःशुल्क उपचार करवाया जा रहा है। वहीं सरपंच सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि शिविर से उनके क्षेत्र सहित आस पास रोगियो को निःशुल्क उपचार मिला है। उन्होने अतिथियो एंव शिविर संचालको का आभार व्यक्त किया गया।