लाखेरी - उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पापड़ी के मुख्यालय पर बुधवार देर शाम जिला कलेक्टर ने रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान कलेक्टर अक्षय गोदारा ने दो घंटे में कुल 34 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पापड़ी रेलवे अंडर पास में पानी भरने की समस्या को प्रमुखता से उठाया। ग्रामीणों ने बताया की नाले में बरसात का पानी भर जाने के कारण तीन पंचायतों के नौ गांवो के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों को मजबूरी में रेलवे लाइन पार करके आना जाना पड़ता है जिससे हादसे का खतरा बना रहता है, वही गंभीर मरीज को लाने ले जाने में अधिक समस्या होती है। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा बताई गई बिजली, पानी की आपूर्ति, जाति प्रमाण पत्र बनवाने, नहर का पानी की समस्या, खातेदारी जमीन पर कब्जा बहाल करने, स्कूल परिसर की चारदीवारी करवाने व शमशान के रास्ते की समस्या, गांव में गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था करवाने सहित अन्य समस्याओं का निस्तारण करवाने हेतु संबंधित अधिकारियों निर्देश दिए। इस दौरान लाखेरी एसडीएम कैलाश चंद गुर्जर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Sponsored

कृष्णा हाइट्स - कोटा

कृष्णा हाइट्स की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |