नीट परीक्षा में बवाल के बीच राहुल गांधी ने मोर्चा संभाल लिया है। इस बीच कांग्रेस नेता से मिलने के लिए नीट अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधि मंडल उनके आवास 10 जनपथ पहुंचा है। बता दें यहां वे उनसे नीट पेपर लीक को लेकर बात करने पहुंचे है। इससे पहले राहुल गांधी ने एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निशाना साधा है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
इस दौरान उन्होंने कहा कि यह एक राष्ट्रीय, आर्थिक, शैक्षिक और संस्थागत संकट है. पेपर लीक करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. शिक्षा व्यवस्था पर एक संगठन ने कब्जा कर लिया है. पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि वह रूस यूक्रेन का युध्द रूकवाने की बात करतें है, लेकिन पेपर लीक रूकवाने में सक्षम नही है। आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार की चुप्पी इसलिए है, क्योंकि अभी उन्हें अपनी सरकार बचाने और स्पीकर चुनाव कराने की चिंता है।
गौरतलब है कि मंत्रालय ने यूजीसी नेट परीक्षा को रद्द करने के मामले में कहा कि पार्टी 24 जून को मानसून सत्र शुरू होने पर संसद में इस मुद्दे को उठाएगी। बुधवार को शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी नेट परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की, जबकि यह परीक्षा पूरे देश में आयोजित की गई थी। 19 जूनए 2024 को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को परीक्षा पर गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र 14सी की राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई से कुछ इनपुट मिले जिसकी जांच जारी है।