10वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को खेल संकुल परिसर में मनाया जाएगा। इसके तहत खेल संकुल में सुबह 7 बजे से 8 बजे तक सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन होगा।
योग दिवस के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। खेल संकुल में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास में बड़ी संख्या में आमजन की सहभागिता रहेगी।
जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने सभी समाजों, नागरिकों, विभागों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में खेल संकुल में पहुंचकर सामूहिक योगाभ्यास में शामिल हो।
नोडल अधिकारी आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ. रमेशचंद जैन ने बताया कि खेल संकुल में सुबह 7 बजे से सामूहिक योगाभ्यास शुरू होगा। यह एक घंटे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि सामूहिक योगाभ्यास में शामिल होने के लिए 6.30 बजे खेल संकुल में पहुंचे और सुविधाजनक पेाषाक पहनकर आएं।