यूपी की गाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीते सपा सांसद अफजाल अंसारी सिद्धपीठ हथियाराम मठ पहुंचे. यहां उन्होंने विधिवत दर्शन एवं पूजन किया और पीठाधीश्वर भवानी नंदन यति जी महाराज का आशीर्वाद भी प्राप्त किया. हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर के चरणों में बैठे अफजाल अंसारी की फोटो सामने आई है.
बता दें कि हथियाराम मठ अतिप्राचीन मठ है. करीब हजार साल से मां दुर्गा यहां बुढ़ियामाई के रूप में विराजमान हैं, ऐसी लोगों की मान्यता है. बड़े-बड़े दिग्गज यहां शीश नवाने आते हैं. यह मठ गाजीपुर के जखनियां क्षेत्र के भुडकुड़ा थाना क्षेत्र में स्थित है, जो अपने आप में हजारों साल की परंपरा संजोए है.