अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिलेभर में मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर तक सामूहिक योगाभ्यास होगा। योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम 21 जून को सुबह 7 से 8 बजे तक खेल संकुल परिसर में आयोजित होगा। इसमें सामूहिक योगाभ्यास किया जाएगा। आमजन इसमें भाग ले सकेंगे। अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की बुधवार को आयोजित बैठक में जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  

 बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योग दिवस कार्यक्रम का संचालन होगा। योग दिवस पर योगाभ्यास सत्र 8 चरणों में सम्पन्न होगा। प्रार्थना से आरंभ होकर क्रमशः चालन क्रियाएं, योगासन, कपालभाती, प्राणायाम, ध्यान, संकल्प एवं अंतिम चरण में शांति पाठ होगा। पूरा सत्र एक घंटे का होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में अधिकाधिक आमजन की सहभागिता रहे। उन्होंने योग स्थल खेल संकुल में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए जिला खेल अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सामूहिक योगाभ्यास में अधिकाधिक भागीदारी