भारतीय बाजार में 160 सीसी सेगमेंट में कई बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। लेकिन इनमें से Bajaj Pulsar N 160 Vs Tvs Apache RTR 160 4V जैसी बाइक्‍स को सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। बजाज और टीवीएस की इन दोनों बाइक्‍स में किस तरह के फीचर्स को दिया जाता है। इनमें कितनी क्षमता का इंजन मिलता है और इनकी कीमत क्‍या है। आइए जानते हैं।

भारतीय बाजार में 160 सीसी सेगमेंट की कई बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। इनमें Bajaj Pulsar N 160 को हाल में ही अपडेट दिया गया है। बाजार में Bajaj Pulsar N 160 Vs Tvs Apache RTR 160 4V जैसी बाइक्‍स का सीधा मुकाबला होता है। हम इस खबर में आपको इन दोनों बाइक्‍स में किस तरह के फीचर्स को दिया जाता है। कितना दमदार इंजन मिलता है और इनको किस कीमत पर खरीदा जा सकता है, इसकी जानकारी दे रहे हैं।

कैसे हैं फीचर्स

बजाज की ओर से आने वाली एन160 को हाल में ही अपडेट किया गया है। जिसके बाद इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्‍लूटूथ इनेबल्‍ड इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 33 एमएम गोल्‍डन यूएसडी फोर्क्‍स, रोड मोड, रेन मोड, ऑफ रोड मोड, ड्यूल चैनल एबीएस, डबल डिस्‍क ब्रेक, एलईडी प्रोजेक्‍टर हेडलैंप, जैसे कई फीचर्स को दिया गया है। वहीं टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी में कंपनी की ओर से स्‍पोर्ट, अर्बन, रेन मोड, डीआरएल के साथ हेडलैंप, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, एडजस्‍टेबल ब्रेक और क्‍लच लीवर, ड्यूल चैनल एबीएस, डबल डिस्‍क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कितना दमदार इंजन

बजाज एन160 में कंपनी की ओर से 164.82 सीसी का ऑयल कूल्‍ड इंजन दिया गया है। जिससे बाइक को 16 पीएस की पावर और 14.65 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 14 लीटर की क्षमता का पेट्रोल टैंक दिया गया है। वहीं टीवीएस की ओर से अपाचे आरटीआर 160 4वी बाइक में 159.7 सीसी का ऑयल कूल्‍ड इंजन दिया जाता है। जिससे बाइक को 17.55 पीएस की पावर और 14.73 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। टीवीएस की इस बाइक में 12 लीटर की क्षमता का पेट्रोल टैंक दिया जाता है।