स्वर्गीय श्रीमती रेखा शर्मा की पांचवीं पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रम कल
बूंदी। हर वर्ष की भांति स्वर्गीय श्रीमती रेखा शर्मा की पांचवीं पुण्यतिथि पर बुधवार को विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्वर्गीय श्रीमती रेखा शर्मा के भाई पत्रकार कमलेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला में सुबह 8:00 बजे जंगम की बगीची मैं गोवंश को हरा चारा एवं कबूतरों को दाना डाला जाएगा। इसके उपरांत 10 बजे जिला ब्लड बैंक में इष्ट मित्रों के साथ रक्तदान करेंगे। इसके उपरांत 11:30 बजे खोजा गेट स्थित गणेश मंदिर में संचालित गणपति सेवा आश्रम में असहाय लोगों को भोजन कराया जाएगा।इस मौके पर इष्ट मित्रों के साथ सो पौधे लगाने का संकल्प लिया जाएगा।इस दौरान स्वर्गीय श्रीमती रेखा शर्मा के परिजन,इष्ट मित्र सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे